Home स्पोर्ट्स BANvZIM: बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम ने तोड़ा जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड….

BANvZIM: बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम ने तोड़ा जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड….

11
0
SHARE

बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने मंगलवार को मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज के मैच के दौरान वनडे इंटरनेशनल में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। वनडे में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तमीम के नाम दर्ज हो गया है।

तमीम ने 76 रन की पारी खेली और इस तरह से उन्होंने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में 2549 रन अपने नाम कर लिए। तमीम ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 2514 रन बनाए हैं। तमीम शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 74 मैच खेले हैं। उन्होंने इस मैदान पर पांच सेंचुरी और 16 हाफसेंचुरी लगाई हैं।

किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तमीम और जयसूर्या के बाद पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (2464, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (2369, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम), पाकिस्तान के सईद अनवर (2179, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम) और बांग्लादेश के मुशफिकर रहीम (2171, शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम) का नंबर आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here