Home राष्ट्रीय राहुल गांधी सीट विवाद पर बीजेपी का पलटवार….

राहुल गांधी सीट विवाद पर बीजेपी का पलटवार….

15
0
SHARE

राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में राहुल गांधी के बैठने की सीट को लेकर अभी भी घमासान जारी है. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने पलटवार किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘लोकतंत्र नियम के हिसाब से चलता है न कि व्यक्ति के हिसाब से. कांग्रेस को लगता है कि देश उनके हिसाब से चलेगा.’जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा,  क्यों कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती? आप ओछी राजनीति करते हैं हम नहीं. नया भारत नियम के हिसाब से चलेगा. ये कांग्रेस की अलोकतांत्रिक सोच को दिखाता है. हमसे सवाल पूछने से पहले रूल बुक देख ली होती. कांग्रेस ने हमारे पूर्व बीजेपी अध्यक्ष को लेकर क्या नियमों में बदलाव किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन ज़बरदस्ती के मुद्दों को तूल न दे और ओछी राजनीति करना बंद करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here