Home मध्य प्रदेश शहीद दिवस: महात्मा गांधी की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का...

शहीद दिवस: महात्मा गांधी की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन….

11
0
SHARE
जारी निर्देश में कहा है कि 30 जनवरी को पूर्वाह्न् 11 बजे दो मिनट का मौन रखने के लिए कार्य और अन्य गतिविधियां रोक दी जाएं। दो मिनिट का मौन शुरू होने और समाप्त होने की सूचना जहां कहीं भी व्यावहारिक हो, वहां सायरन बजाकर दी जाए। विभाग ने जन-सामान्य से भी अपील की है कि सायरन की आवाज सुनकर या घड़ी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, एक जगह पर एकत्र होकर दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करें। औद्योगिक संस्थानों से भी सायरन की व्यवस्था के अनुसार, श्रमिकों को मौन रखने के लिए प्रेरित करने को कहा गया है। शिक्षण संस्थाओं में भी यह व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारियों को शहीद दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here