Home क्लिक डिफरेंट ऑनलाइन मंगाया iPhone, डब्बा खोलकर देखा तो आंखें फटी की फटी रह...

ऑनलाइन मंगाया iPhone, डब्बा खोलकर देखा तो आंखें फटी की फटी रह गईं….

33
0
SHARE

ऑनलाइन फ्रॉड को लेकर कई ऐसी खबरें आ चुकी हैं. किसी में मोबाइल फोन में ईट निकलती है तो किसी में डिटर्जेंट बार. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक शख्स को 55 हजार रुपये का फटका लग गया. शख्स को विश्वास नहीं था कि जानी मानी ऑनलाइन कंपनी फ्लिपकार्ट उसके साथ इतना बड़ा धोखा करेगी. शहर में 26 वर्षीय एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने एक प्रमुख ऑनलाइन विक्रेता कंपनी फ्लिपकार्ट पर आईफोन-8 की जगह एक डिटर्जेंट बार डिलिवर करने का आरोप लगाया है जबकि उसने आईफोन का ऑर्डर किया था और उसने इसका भुगतान भी किया था. इस घटना के बाद वह मध्य मुंबई के बायकुला पुलिस स्टेशन में गया और फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया. शिकायतकर्ता तबरेज मेहबूब नगराली ने कहा कि उसने इसके शॉपिंग पोर्टल पर आईफोन-8 का ऑर्डर किया था और इसके लिये उसने पूरे 55,000 रुपये का भुगतान किया था. उसने आरोप लगाया कि 22 जनवरी को नवी मुंबई के पास पनवेल में उसके घर पर एक पैकेट डिलिवर किया गया जिसमें से मोबाइल फोन की जगह एक डिटर्जेंट बार निकला.

बायकुला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अविनाश शिंगटे ने बताया, ‘नगराली ने कल शिकायत दर्ज करायी और फ्लिपकार्ट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया.’ फ्लिपकार्ट के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी इस घटना की जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here