Home स्पोर्ट्स कड़े मुकाबले में मानव ठक्कर वर्ल्ड जूनियर सर्किट के फाइनल में हार...

कड़े मुकाबले में मानव ठक्कर वर्ल्ड जूनियर सर्किट के फाइनल में हार गए….

15
0
SHARE

भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मानव ठक्कर को लक्समबर्ग में हुए आईटीटीएफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स टूर्नामेंट के फाइनल में हराकर रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. टूर्नामेंट के तीसरे सीड ठक्कर एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में अमरीका के कनक झा से हार झेलनी पड़ी.मानव ने अपनी तरफ से पुरजोर मुकाबला किया, लेकिन वह कनक से पार नहीं ही पा सके. अमरीका के कनक झा ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई नहीं किया था, लेकिन उन्होंने प्रारंभिक ग्रुप स्टेज में शीर्ष पर रहकर गेम रेशियो के आधार पर फाइनल में जगह बनाई. मैच के बाद मानव ने कहा कि कनक ने कुछ अच्छे अंक अर्जित किए और वह अंक भी जो मुझे उन्हें नहीं देने चाहिए थे. उन्होंने माना कि उनके प्रतिद्वंद्वी तेज थे और उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया.मानव ने कहा कि जिसने भी बेहतरीन खेल दिखाया वह अंक जीता, फाइनल मे पहुंचने से पहले वह डब्लयूजेसी चार्ट में शीर्ष पर थे और वर्ल्ड नंबर-2 बने थे.मानव ठक्कर को कड़े मुकाबले में कनक झा के हाथों 3-4 (11-9, 3-11, 11-9, 6-11, 3-11, 11-9, 6-11) से हार झेलनी पड़ी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here