Home धर्म/ज्योतिष भौतिक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये बजरंग बाण का विलक्षण प्रयोग….

भौतिक मनोकामनाओं की पूर्ति के लिये बजरंग बाण का विलक्षण प्रयोग….

11
0
SHARE

अपने इष्ट कार्य की सिद्धि के लिए मंगल अथवा शनिवार का दिन चुन लें. हनुमानजी का एक चित्र या मूर्ति जप करते समय सामने रख लें. ऊनी अथवा कुशासन बैठने के लिए प्रयोग करें. अनुष्ठान के लिये शुद्ध स्थान तथा शान्त वातावरण आवश्यक है. घर में यदि यह सुलभ न हो तो कहीं एकान्त स्थान अथवा एकान्त में स्थित हनुमानजी के मन्दिर में प्रयोग करें.

हनुमान जी के अनुष्ठान मे अथवा पूजा आदि में दीपदान का विशेष महत्त्व होता है. पाँच अनाजों (गेहूँ, चावल, मूँग, उड़द और काले तिल) को अनुष्ठान से पूर्व एक-एक मुट्ठी प्रमाण में लेकर शुद्ध गंगाजल में भिगो दें. अनुष्ठान वाले दिन इन अनाजों को पीसकर उनका दीया बनाएँ. बत्ती के लिए अपनी लम्बाई के बराबर कलावे का एक तार लें अथवा एक कच्चे सूत को लम्बाई के बराबर काटकर लाल रंग में रंग लें. इस धागे को पाँच बार मोड़ लें. इस प्रकार के धागे की बत्ती को सुगन्धित तिल के तेल में डालकर प्रयोग करें. समस्त पूजा काल में यह दिया जलता रहना चाहिए. हनुमानजी के लिये गूगुल की धूनी की भी व्यवस्था रखें.

जप के प्रारम्भ में यह संकल्प अवश्य लें कि आपका कार्य जब भी होगा, हनुमानजी के निमित्त नियमित कुछ भी करते रहेंगे. अब शुद्ध उच्चारण से हनुमान जी की छवि पर ध्यान केन्द्रित करके बजरंग बाण का जाप प्रारम्भ करें. “श्रीराम–” से लेकर “–सिद्ध करैं हनुमान” तक एक बैठक में ही इसकी एक माला जप करनी है.गूगुल की सुगन्धि देकर जिस घर में बजरंग बाण का नियमित पाठ होता है, वहाँ दुर्भाग्य, दारिद्रय, भूत-प्रेत का प्रकोप और असाध्य शारीरिक कष्ट आ ही नहीं पाते. समयाभाव में जो व्यक्ति नित्य पाठ करने में असमर्थ हो, उन्हें कम से कम प्रत्येक मंगलवार को यह जप अवश्य करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here