Home Una Special उग्र हुआ नेस्ले कर्मचारियों का प्रदर्शन, गुस्साए कामगारों ने प्रबंधकों की गाड़ियों...

उग्र हुआ नेस्ले कर्मचारियों का प्रदर्शन, गुस्साए कामगारों ने प्रबंधकों की गाड़ियों को घेरा…

13
0
SHARE
औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के नेस्ले उद्योग में कामगारों को बाहर निकालने के विरोध में हड़ताल लगातार जारी है। मंगलवार को हड़ताल के चौथे दिन कामगारों ने जमकर प्रदर्शन किया। मामले के तूल पकड़ता देख एसडीएम हरोली गौरव चौधरी, डीएसपी गोपाल सिंह, उद्योग विभाग और  श्रम विभाग अधिकारी मामले को सुलझाने के लिए उद्योग प्रबंधन एवं कामगारों से विचार विमर्श कर मामले को सुलझाने में जुटे रहे। हालांकि देर शाम तक बैठक में कोई हल नहीं निकला है।
कामगारों का कहना है कि श्रम नियमानुसार पूरा माह ठेकेदार के कामगारों को काम दिया जाए, ईएसआई कार्ड धारकों के परिवारजनों को उनसे जोड़ा जाए, कामगारों को उनकी कार्यकाल के हिसाब से वेतन पंद्रह हजार किया जाए, इलेक्ट्रिकल विभाग की एंट्री नियमित की जाए, ठेकेदार के कामगारों को व्हीकल अलाउंस दिया जाए, ठेकेदारी प्रथा बंद करने सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाये। कामगारों का दो टूक कहना है कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगे नहीं मानता है यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here