Home फिल्म जगत गर्लफ्रेंड नताशा के साथ नज़र आये वरुण धवन

गर्लफ्रेंड नताशा के साथ नज़र आये वरुण धवन

45
0
SHARE

मुंबई। अब तो यह जगज़ाहिर है कि वरुण धवन और नताशा दलाल के बीच काफी करीबी रिश्ता है। यह जोड़ी अब अक्सर साथ नज़र आने लगी है। हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो #नोफिल्टरनेहा पर वरुण ने कहा भी था कि उन्होंने अपने और नताशा के रिश्ते को लेकर किसी से कुछ नहीं छुपाया है। बहरहाल, इन दोनों की ताज़ा तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से आई हैं।

कहा जाता है कि नताशा जब भी वरुण धवन के साथ होती हैं, मीडिया के साथ किसी भी तरह का इंटरेक्शन करना नहीं चाहतीं। कई फ़िल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके के अलावा हाल ही में वेलेंटाइन डे से लेकर होली आदि छुट्टियों में भी नताशा कई बार वरुण के साथ स्पॉट की जा चुकी हैं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here