Home हेल्थ कैसे चुनें अपने Baby के लिए सबसे Best तेल…

कैसे चुनें अपने Baby के लिए सबसे Best तेल…

10
0
SHARE

बहुत ही कम लोगों को यह बात मालूम होगी कि बेबी की स्किन adults की तुलना में 20 से 30 फीसदी ज्यादा पतली होती है। ऐसे में बेबी के लिए ऐसे प्रोडक्ट्स का सिलेक्शन करना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है जो उसकी स्किन को सूट करते हों।भारत में मालिश या मसाज एक पॉपुलर प्रैक्टिस है। मालिश से बच्चे की मसल्स मजबूत होती है और वह हेल्दी बनता है। इसलिए डॉक्टर्स भी हर रोज हल्के हाथों से मसाज करने की सलाह देते हैं। लेकिन मसाज करने से पहले माताओं को इस एक बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप सही तेल का चुनाव कर रही हैं या नहीं। कंसलटेंट पीडियाट्रिशियन डॉ. सोमू शिवबालन हमेशा अनएडल्टीरेटेड ऑयल (unadulterated oil) का यूज करने की सलाह देते हैं। इसमें विटामिन ई होता है जो बेबी के लिए अच्छा और सुरक्षित माना जाता है। हालांकि कुछ मांएं सरसों का तेल और 100 फीसदी वर्जिन ऑलिव ऑइल जैसे नैचुरल ऑइल का भी यूज़ करती हैं। लेकिन इन तेलों में बड़ी मात्रा में ओएलिक एसिड (oleic acid) होता है जिससे बेबी की त्वचा पर बाहरी खतरा बढ़ जाता है। इससे बेबी की त्वचा में बाहरी इरिटेशन की संभावना भी बढ़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here