Home फिल्म जगत अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं…

अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं…

41
0
SHARE

इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली के साथ पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधी अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग में बिजी हैं. यशराज बैनर की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार वरुण धवन के साथ जमेगी. मंगलवार को ‘सुई धागा’ के स्टार्स ने अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें दोनों एकदम हटके अंदाज में दिख रहे हैं. फिल्म में वरुण मौजी तो अनुष्का ममता का किरदार निभाएंगी.

मौजी और ममता का फर्स्ट लुक काफी अनोखा लग रहा है. वरुण इसमें शर्ट-पैंट के साथ मूंछों वाले लुक में दिख रहे हैं. फिल्म ‘बदलापुर’ के बाद वरुण ने यह लुक अपनाया है. जबकि फर्स्ट लुक में अनुष्का साड़ी लुक में किसी गांव की दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने माथे पर मौजी के नाम का सिंदूर लगा रखा है.  सुई धागा’ की पटकथा मनीष शर्मा ने लिखी है. ‘दम लगा के हइशा’ के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. ‘सुई धागा – मेड इन इंडिया’ आत्मनिर्भरता की कहानी है, जो 27 सितंबर को रिलीज होगी.

बता दें, ‘सुई धागा’ के अलावा अनुष्का इन दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘परी’ का प्रमोशन कर रही हैं. साथ ही वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. दूसरी ओर, वरुण धवन जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘अक्टूबर’ का प्रमोशन शुरू करने वाले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here