शादी में ट्रेडिशनल और सेक्सी लुक के लिए बेशक साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होती हैं लेकिन अगर आपको इस आउटफिट में स्टाइलिश भी दिखना है तो ड्रेपिंग के अलग-अलग तरीकों के बारे में आपको पता होना चाहिए. डिफरेंट लुक के लिए आप साड़ी को सीधे पल्ले, गुजराती, बंगाली और पुराने जमाने के मुमताज़ स्टाइल से ड्रेप कर सकती हैं. तो आज हम मुमताज़ स्टाइल ड्रेपिंग को सीखेंगे. जी हां वही जिसे ‘आजकल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे हर ज़ुबान पर’ सॉन्ग में मुमताज़ ने पहनकर ट्रेंड सेट किया था. अगर आपको लगता है कि साड़ी का ये स्टाइल बहुत ही मुश्किल है जिसे सिर्फ
बॉर्डर वाली शिफॉन साड़ी, बॉर्डर थोड़ा हैवी, सिक्विन या शिमर वाला हो तो ड्रेपिंग के बाद लुक बहुत अच्छा लगेगा.
2. ब्लाउज़ की लंबाई थोड़ी छोटी हो या फिर क्रॉप टॉप के साथ कैरी कर सकती हैं.
3. पेटिकोट, स्कर्ट और सबसे जरूरी हील्स जिससे ओवर ऑल लुक निखर कर आएगा.