फिल्म ने बुधवार को फिल्म ने 7.05 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई वीकेंड में ही की है जबकि बाकी दिनों में फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बहुत खास नहीं रहा। अगर आंकड़ों पर नज़र डालें तो फिल्म ने रिलीज के बाद भारत में इस तरह कमाई की है-इस तरह से फिल्म ने छह दिनों में 59.09 करोड़ का क्लेशन किया है। गौरतलब है कि ये फिल्म सामाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है जिन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सेनेट्री नेपकिन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए काम किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं जिसे आर बाल्कि ने निर्देशित किया है और खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है