बजट भाषण की शुरूआत वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने शायरी पढ़कर की। इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी दी गई। वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि 20 कृषि उत्पाद केंद्र खोले जाएंगे। इससे किसानों को सहूलियत मिलेगी। हम एक जनपद-एक उत्पाद पर काम कर रहे हैं। गेंहूं खरीद के लिए 5500 केंद्र बनाए जाएंगे।