Home स्पोर्ट्स INDvSA सीरीज़ जीत के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली की तारीफ..

INDvSA सीरीज़ जीत के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में कोहली की तारीफ..

10
0
SHARE

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5-1 से ऐतिहासिक सीरीज़ जीत के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली की जमकर तारीफ की जा रही है. इस लिस्ट में खुद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्कराम भी जुड़ गए हैं. ये युवा कप्तान विराट से जो दो चीज़ें सीखना चाहते हैं उनमें अकेले दम पर अपनी टीम को जीत की राह पर लौटाना और गलतियों के लिये खुद को कोसना शामिल हैं.

मार्कराम ने अंतिम मुकाबले के बाद प्रेस कॉंफ्रेस में कहा, ‘‘कोहली अपनी टीम को मैच जिताने के लिये बेताब रहते हैं और इसलिए वह अपनी गलतियों के लिये खुद को कोसते हैं. यह सब प्रतिस्पर्धी नजरिये से है और इसमें कुछ भी दुर्भावना नहीं होती है. जब वह बल्लेबाजी करता है तब यह बेताबी दिखती है. वह टीम को केवल जीत के करीब नहीं पहुंचाना चाहता बल्कि वह जीतना चाहता है.’’

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, ‘‘इसलिए मैं उनसे (कोहली) काफी चीजें सीख सकता हूं. उनकी पूरी टीम और अपनी टीम से मैं काफी चीजें सीख सकता हूं. मैं इधर उधर से छोटी छोटी चीजें सीख रहा हूं मार्कराम को यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं कि दोनों टीमों के बीच कोहली ने सबसे बड़ा अंतर पैदा किया.

उन्होंने कहा, ‘‘उसने बहुत बड़ा अंतर पैदा किया. वह वास्तव में बेहतरीन फार्म में है और उसने दिखाया. उसकी रनों की भूख और मैच के परिणाम को अपने पक्ष में करने की बेताबी का कोई जवाब नहीं है और इसलिए वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है मार्कराम ने कहा,‘‘उसने (कोहली) बहुत अंतर पैदा किया और उनके स्पिनरों ने भी अहम भूमिका निभायी. लेकिन कोहली के लिये यह शानदार श्रृंखला रही और जो श्रेय का हकदार है उसे वह दिया जाना चाहिए.’’

मार्कराम से पूछा गया कि क्या इतने बड़े अंतर से हारना शर्मनाक है, उन्होंने कहा, ‘‘शर्मनाक काफी कड़ा शब्द है. निश्चित तौर पर हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये जैसा कि हम चाहते थे. एक टीम के तौर पर हम वास्तव में निराश हैं. मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि हम शर्मिंदा हैं

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि वनडे श्रृंखला कड़ी होगी. मैं इसके लिये तैयार था और मैंने इस चुनौती का लुत्फ उठाया. मैं श्रृंखला 5-1 से गंवाने के बावजूद यहां बैठकर यह कह सकता हूं. यह एक जिम्मेदारी थी जिसका मैंने लुत्फ उठाया. मैंने अपने करियर के इस चरण में काफी कुछ सीखा और यह बुरी चीज नहीं है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here