Home फिल्म जगत विवाद के बावजूद पद्मावत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड…

विवाद के बावजूद पद्मावत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड…

36
0
SHARE
रविवार तक फिल्म ‘पद्मावत’ का कलेक्शन 499 करोड़ रुपये रहा है। देशभर में फिल्म ने 334 करोड़ कमाई की, जबकि ओवरसीज कमाई 165 करोड़ रुपए रही है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार तक फिल्म 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।
बता दें इस फिल्म का बजट 200 करोड़ रहा है। रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने 159.47 करोड़, दूसरे हफ्ते 65.16 करोड़, तीसरे हफ्ते 31 करोड़ और चौथे वीकएंड पर फिल्म ने 8 करोड़ रुपये बटोरे। घरेलु बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 262.63 करोड़ रुपये रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here