Home फिल्म जगत आज बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई वेलकम टू न्यूयॉर्क’ और...

आज बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई वेलकम टू न्यूयॉर्क’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी….

10
0
SHARE

आज बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’. ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में करण जौहर, दिलजीत दोसांझ, सोनाक्षी सिन्हा, रीतेश देशमुख, बोमन ईरानी, लारा दत्ता, सुशांत सिंह राजपूत और राणा दग्गुबाती प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, सुपरस्टार सलमान खान यह फिल्म विवादों में है क्योंकि फिल्म के एक गाने पर सिखों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. ‘पैंट में गन’ गाने और सिंगर/एक्टर दिलजीत दोसांझ के खिलाफ FIR हुई है. सिख कम्युनिटी का कहना है कि दिलजीत ने यह गाना गाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. इससे पहले फिल्म के गाने ‘इश्तेहार’ पर भी काफी विवाद हो रहा है. ‘इश्तेहार’ गाने को पाकिस्तानी कलाकार राहत फतेह अली खान ने गाया है. केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रीयो ने गाने को फिल्म से हटाने और पाक कलाकारों पर बैन लगाने की बात कही थी.

जबकी दूसरी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का निर्देशन लव रंजन ने किया है है. फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह है. फिल्म की कास्ट पहले भी लव रंजन के साथ काम कर चुकी है. ‘प्यार का पंचनामा’ में ये तीनों एक्टर मौजूद थे. वहीं, फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. फिल्म में कॉमेडी है, लव है, ट्विस्ट है, रोमांस है और ब्रोमांस भी है. दरअसल फिल्म की कहानी दो ऐसे बेस्ट फ्रेंड्स की है जिनमें से एक को गर्लफ्रेंड मिल जाती है.भी गेस्ट अपीयरेंस में हैंबात शादी तक पहुंच जाती है. वहीं दूसरे दोस्त को अपने दोस्त की शादी की तैयारियां करनी पड़ती हैं. दूसरा दोस्त सोनू अपने जिगरी दोस्त टीटू की गर्लफ्रेंड को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज है. दरअसल, उसे लगता है कि कोई भी लाइफ में इतना परफेक्ट कैसे हो सकता है. टीटू की गर्लफ्रेंड बनीं नुशरत भरुचा फिल्म में स्वीटी का किरदार निभा रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here