Home ऑटोमोबाइल यामाहा फैसीनो अब नए रूप में…

यामाहा फैसीनो अब नए रूप में…

12
0
SHARE

यामाहा फैसीनो मई 2015 में इंडिया में आया है तब से लेकर अब तक इसके पर कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर का तमगा है जानिए इसकी खूबियों को-
यामाहा फैसीनो  को हल्के बदलावों के साथ अपडेट किया गया है.
यामाहा की नई फैसीनो का मुकाबला होंडा एक्टिवा 4G से होगा, हालांकि, होंडा जल्द एक्टिवा 5G को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
AHO (ऑटो हेडलैंप ऑन) फीचर और BS-IV मानक वाला इंजन अनिवार्य .
यामाहा ने ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान फैसीनो का अपडेटेड वर्जन पेश किया
बॉडी ग्राफिक्स  ऑटो एक्सपो के दौरान लोगों को काफी आकर्षक लगें.
कंपनी ने इसके फ्रंट में ऊपर क्रोम प्लेट लगाई हैं और इसे ग्रिल स्टैल के ऊपर पॉजिशन किया गया है
मौजूदा मॉडल की तरह यामाह की सिग्नेचर बैजिंग की गई है.
यामाहा फैसीनो की कीमत 58,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है.
नए स्कूटर के पावर स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यामाहा फैसीनो में 113cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 7bhp की पावर और 8Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन में CVT ट्रांसमिशन है

अब देखना यह है कि पहले से ही अपर सफलता पा चुके यामाहा के इस उत्पाद का नया रूप ग्राहकों को और अधिक लुभा पाता है या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here