Home स्पोर्ट्स T-20 ट्राई सीरीज रोहित शर्मा को मिल सकती है टीम की कमान…

T-20 ट्राई सीरीज रोहित शर्मा को मिल सकती है टीम की कमान…

8
0
SHARE

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 6 मार्च से बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद बीसीसीआई की चयन समिति कुछ खिलाड़ियों को ट्राई सीरीज में आराम देने का फैसला कर सकते हैं.

 साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया 6 मार्च से बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे के बाद बीसीसीआई की चयन समिति कुछ खिलाड़ियों को ट्राई सीरीज में आराम देने का फैसला कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर को टी-20 ट्राई सीरीज आराम दिया जा सकता है. ऐसे में अगर विराट कोहली को आराम दिया जाता है तो टीम कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा को मिल सकती है. इससे पहले भी रोहित टीम की कप्तानी कर चुके हैं जब विराट कोहली अपनी शादी की वजह से ब्रेक पर गए थे.

टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को कप्तानी को अच्छा खासा अनुभव है. रोहित इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. रोहित की कप्तानी में ही टीम तीन बार खिताब जीतने में कामयाब हुई है. भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच पहली बार टी-20 ट्राई सीरीज खेला जा रहा है. यह टूर्नामेंट श्रीलंका के 70वीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेला जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका के साथ है. सभी टीम एक-दूसरे से दो-दो मैच खेलेगी और इसके बाद राउंड रोबिन के आधार पर दो टीमें फाइनल में भिड़ेगी. तरह इस टूर्मामेंट में कुल 7 मैच खेले जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here