Home स्पोर्ट्स भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश ट्राई सीरीज में कर्टनी वॉल्श को मिली…

भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश ट्राई सीरीज में कर्टनी वॉल्श को मिली…

14
0
SHARE

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श को श्रीलंका में अगले महीने होने वाली ट्राई टी20 टूर्नामेंट के लिए सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच बनाया। वाल्श 2016 की शुरुआत से बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच हैं, लेकिन उन्होंने कभी पूरी टीम की जिम्मेदारी नहीं संभाली है।

बांग्लादेश की टीम अक्टूबर से हेड कोच के बिना है, जब श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चंडिका हथुरुसिंघा तीन साल का उसका साथ छोड़कर अपनी घरेलू टीम से जुड़ गए थे। पूर्व कप्तान खालिद महमूद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट और टी20 सीरीज के दौरान टीम डायरेक्टर के रूप में टीम के साथ जुड़े लेकिन बांग्लादेश ने दोनों सीरीज गंवा दी।

बांग्लादेश ने 6 मार्च से शुरू हो रही ट्राई टी20 चैंपियनशिप के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसकी अन्य टीमें मेजबान श्रीलंका और भारत हैं। ऑल-राउंडर शाकिब अल हसन को उंगली की चोट के बावजूद टीम में शामिल किया गया है, जबकि ऑफ स्पिनर मेहदी हसन बैकअप खिलाड़ी होंगे। शाकिब को टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बताया शाकिब गेंदबाजी कर सकता है, लेकिन बल्लेबाजी नहीं इसलिए उसे टूर्नामेंट से पहले आराम दिया जाएगा। तेज गेंदबाज मशरेफ मुर्तजा बोर्ड के आग्रह के बावजूद टी20 संन्यास से वापसी करके टूर्नामेंट में खेलने के लिए राजी नहीं हुए।

टीम इस प्रकार है: शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल्लाह रियाद, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकुर रहीम, शब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तस्किन अहमद, अबु हिदेर, अबु जायेद, आरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरूल हसन और मेहदी हसन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here