Home Una Special ऊना।में दर्जनों ऑटो बिना पंजीकृत चल रहे…

ऊना।में दर्जनों ऑटो बिना पंजीकृत चल रहे…

24
0
SHARE

ऊना। यह आरोप प्री प्रेड पैसेंजर ऑटो यूनियन ऊना ने लगाया। मंगलवार को यूनियन ने मांगों को लेकर आवाज बुलंद करते हुए आरटीओ को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष रमेश चंद ने कहा कि प्री प्रेड पैसेंजर ऑटो यूनियन ऊना में वर्ष 2013 से पंजीकृत है, जिसके तहत 40 से 42 ऑटो हैं। लेकिन हैरत यह है कि जिला मुख्यालय सहित अन्य कस्बों में पीबी 65 नंबर के करीब 150 वाहन बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। इससे उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है। सरकार को भी लाखों रुपये का चूना लग रहा है। यूनियन ने कहा कि वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। लेकिन, पंजाब नंबर वाली जो गाड़ियां कंडम हैं, वो बिना नंबर से हिमाचल में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से चल रही गाड़ियों को जल्द रोका जाए, जिससे उनका रोजगार सही रूप से चल सके। उधर, आजाद टैक्सी यूनियन पंजाब के प्रधान रमनदीप सिंह संधू ने प्री प्रेड पैसेंजर ऑटो यूनियन ऊना का समर्थन किया है। इस मौके पर अमरीक सिंह, भाग सिंह, धर्मपाल, कमल सिंह, चैन सिंह, छज्जू राम, संदीप सिंह, मोहन लाल, रणजीत सिंह, बलविंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here