Home फिल्म जगत Sridevi की अधूरी रह गई इच्छा…

Sridevi की अधूरी रह गई इच्छा…

11
0
SHARE

 बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में शनिवार रात निधन हो गया. आज दोपहर साढ़े तीन बजे उनका अंतिम संस्कार होगा. श्रीदेवी की दो बेटियां हैं जाह्नवी और खुशी कपूर. बड़ी बेटी जाह्नवी जल्द ही फिल्म ‘धड़क’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी बेटी की बॉलीवुड एंट्री से कहीं ज्यादा उन्हें शादी कर सैटल होते हुए देखना चाहती थीं. श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन के दौरान मिड-डे को दिए एक इंटरव्‍यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें ‘जाह्नवी को शादीशुदा देखकर ज्‍यादा खुशी मिलेगी

श्रीदेवी ने मिड-डे को दिए अपने इंटरव्‍यू में कहा था, “वह फिल्‍में करना चाहती थीं और मैं शुरुआत में इस पक्ष में नहीं थी. मैं इस इंडस्‍ट्री को बुरा नहीं मानती. मैं इसी दुनिया से बनी हूं. पर एक पैरेंट के तौर पर मुझे यह ज्‍यादा खुशी देगा कि मैं उसे शादीशुदा देखूं. लेकिन उसकी खुशी ज्‍यादा मायने रखती है, और अगर वह एक एक्‍टर के तौर पर अच्‍छा करेगी तो मुझे गर्व होगा.”

जाह्नवी अपना डेब्यू शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ धर्मा प्रोडक्शन्स की अगली फिल्म ‘धड़क’ से करने जा रही हैं. दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी. मराठी फिल्म ‘सैराठ’ की हिंदी रीमेक ‘धड़क’ की शूटिंग के पहले दिन श्रीदेवी बेटी जाह्नवी के साथ मौजूद थीं. इसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज होनी है

बता दें, ‘धड़क’ की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से ही जाह्नवी मां श्रीदेवी, पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ दुबई नहीं गई थीं. जाह्नवी मुंबई में ही रूकीं, जबकि तीनों दुबई मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने गए थे. वेडिंग के बाद खुशी और बोनी कपूर मुंबई लौट आए, जबकि श्रीदेवी वहीं रूकी और 24 फरवरी की रात उनका निधन हो गया. श्रीदेवी जहां बेटी को दुल्हन बनते देखना चाहती थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश न तो वह उनकी डेब्यू फिल्म देख पाईं और न ही बेटी को दुल्हन के जोड़े में देखनी की इच्छा उनकी पूरी हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here