Home Uncategorized अवैध रूप से कार पार्क करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया कुछ...

अवैध रूप से कार पार्क करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया कुछ ऐसा…

39
0
SHARE

कार चालक को अपनी कार बस स्टैंड के बीचों बीच खड़ी करना महंगा पड़ गया. स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही न सिर्फ इस कार को बस स्टैंड के बीच से हटाया बल्कि चालक को मजा चखाने के लिए उसे पास की इमारत के छत पर रखवा दिया. यह पूरी घटना चीन के हुबई इलाके की है.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर चालक इस कार को नीचे उतरवा पाया या नहीं. पिछले कुछ दिनों से इस घटना से जुड़ा एक वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि चीन में लापरवाह कार चालकों को मजा चखाने के लिए यह कोई पहली घटना नहीं है.पिछले ही साल एक सोसाइटी के सिक्यूरिटी गार्ड ने गलत तरीके से खड़ी एक कार को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया था. गार्ड ने उस कार को भी ऐसे ही पास की इमारत के छत पर रखवा दिया था. हालांकि बाद में महिला ने अपनी गलती मानी और क्रेन मंगवा कर कार को नीचे उतारा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here