Home धर्म/ज्योतिष बुधवार को बन रहा है व्यघात योग…

बुधवार को बन रहा है व्यघात योग…

12
0
SHARE

बुधवार के सितारे व्यघात योग बना रहे हैं। इस योग का अशुभ असर खासतौर से वृष, कर्क, वृश्चिक, मकर और मीन राशि वाले लोगों पर ज्यादा रहेगा। इन 5 राशि वाले लोगों को दिनभर संभलकर रहना होगा। जोखिमभरे फैसले और जल्दबाजी में कोई काम न करें। इस अशुभ योग के कारण दाैड़-भाग और टेंशन बनी रहती है। जरूरी कामों में रुकावटें आती हैं। इसके अलावा अन्य 7 राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, धनु और कुंभ राशि वाले लोग इस अशुभ योग के प्रभाव से बच जाएंगे।

मेष – पॉजिटिव –कामकाज में तेजी हो सकती है। अपना व्यवहार जितना लचीला रखेंगे, उतना ही फायदा आपको हो सकता है। आप किसी के लिए बहुत मददगार भी साबित हो सकते हैं। भावनात्मक तौर पर आप लोगों को सहारा दे सकते हैं। आपके मन में कई अच्छे विचार भी आ सकते हैं। पुरानी बातें याद करके आप खुश हो सकते हैं। जमीन-जायदाद की बिक्री से फायदा होने के योग हैं। किस्मत का साथ मिल सकता है। पैसों से जुड़े अधूरे काम पूरे होने के योग बन रहे हैं।
नेगेटिव –लेन-देन में कोई गलती हो सकती है। किसी को कोई बात समझाने में भी आपसे कोई चूक हो सकती है। किसी मामले को लेकर बॉस पर भी आपका गलत असर पड़ सकता है। इससे आपकी ही परेशानी बढ़ने के योग हैं। कोई भी विवाद या अनसुलझा मामला कल के लिए न छोड़ें। नौकरी या कारोबार के किसी काम को लेकर टेंशन हो सकती है।

क्या करें –नहाने से पहले या खाली पेट शहद खाएं।

लव-पति-पत्नी के बीच कोई गलतफहमी है तो वह दूर हो सकती है। प्रेमी से सहयोग मिल सकता है।
करियर-आर्थिक मामलों में आपके लिए दिन अनुकूल हो सकता है। पैसे मिलने के तरीके आपके दिमाग में आ सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए समय थोड़ा नकारात्मक भी हो सकता है।
हेल्थ-पिता की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है। संभलकर रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here