Home स्पोर्ट्स इन दिनों परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं विराट…

इन दिनों परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं विराट…

12
0
SHARE

 टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट के बिजी सीजन से मिले आराम का भरपूर लुत्‍फ उठा रहे हैं. इन दिनों वे परिवार के साथ समय गुजारने के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. विराट ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया, इसमें वे कार की पिछली सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं.  थकान से भरे क्रिकेट सीजन का जिक्र करते हुए विराट ने यह फोटो पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘थकान भरी यात्राओं के बाद आखिरकार पीछे की सीट (बैक सीट) पर बैठने का समय मिल ही गया.’ गौरतलब है कि भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में हिस्‍सा ले रही है, लेकिन विराट, एमएस धोनी, भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्‍गज खिलाड़ि‍यों को रेस्‍ट दिया गया है. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं.

गौरतलब है कि विराट ने गुरुवार, 8 मार्च को अपने नए डांस का वीडियो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर जारी किया था. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.Swagpack Dance का यह वीडियो जारी करते हुए अपने प्रशंसकों को चैलेंज दे डाला. उन्होंने अपने दोस्त गब्बर (शिखर धवन) को इस वीडियो को टैग करते हुए कहा, मुझे लगता है कि तुम यह डांस मुझसे बेहतर कर सकते दो. मुझे अपना डांस दिखाओ. डांस के दौरान कोहली ने अपने कंधे पर बैग बांधा हुआ है. और उनकी कदमताल वास्तव में देखते बन रही है.

 गुरुवार को ही भारतीय टीम के कप्तान ने एक ट्वीट करते हुए पहली बार यह भी दिखाया कि मुंबई के उनके नए फ्लैट की खिड़की से बाहर का नजारा कैसा दिखाई देता है.विराट ने फ्लैट की खिड़की से यह फोटो लिया है. इसका नजारा बहुत ही खूबसूरत बन पड़ा है, जिसमें समुद्र में शाम के ढलते हुए सूरज की रोशनी साफ देखी जा सकती है. विराट ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जब घर से इतना खूबसूरत नजारा हो, तो आप फिर और कहां रहना चाहोगे.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here