Home फिल्म जगत बुक लॉन्चिंग के दौरान आमिर खान ने दिया मनमाना बयान….

बुक लॉन्चिंग के दौरान आमिर खान ने दिया मनमाना बयान….

26
0
SHARE

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया. अपने काम के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाले आमिर खान ने बताया कि वह रियल लाइफ में इतने परफेक्ट नहीं हैं, जिस तरह लोगों ने अपने दिमाग में उनके लिए एक छवि बना रखी है. आमिर खान ने अपना यह बयान एक बुक लॉन्चिंग के दौरान किया. यह बुक लॉन्चिंग बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और आमिर खान के घनिष्ठ मित्र राजकुमार हिरानी की पत्नी के द्वारा लिखी गई है, जिसका नाम है ‘हाउ टू बी ह्यूमन’.

अपने बयान में आमिर ने कहा कि, एक्टिंग उनका काम है और काम में उपयोग होने वाली जो भी चीज़ें ज़रूरी होती हैं वह उन्हें अनुशासित बनाती हैं. आमिर ने आगे कहा कि अगर वह एक्टर नहीं होते तो शायद सबसे अनुशासनहीन व्यक्ति होते. आमिर ने जानवरों के प्रति अपने प्रेम को जताते हुए कहा कि, उन्हें जानवरों से बड़ा प्यार है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में आमिर खान प्रियंका के पालतू कुत्ते की आवाज़ बने थे. आमिर ने कहा कि पालतू जानवर बड़े ही प्यारे होते हैं, क्योंकि यह इंसानों की तरह अपनी तुलना किसी से नहीं करते.

राजकुमार हिरानी की पत्नी मंजीत हिरानी की किताब के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा कि, इस किताब में उनके पालतू नन्हे दोस्त बडी (कुत्ता) का भी वर्णन किया गया है. लॉन्चिंग के दौरान आमिर ने बताया कि किताब वाकई दिल छु लेने वाली, जोकि आपको जीने का एक अलग नजरिया प्रदान करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here