Home ऑटोमोबाइल राॅयल एनफील्ड कंपनी के रोचक किस्से…

राॅयल एनफील्ड कंपनी के रोचक किस्से…

18
0
SHARE

दुनिया भर में अपनी बुलेट को लेकर प्रसिद्ध रॉयल एनफील्ड को 994 में आयशर ग्रुप द्वारा खरीद लिया गया कंपनी के बारे में जानिए कुछ ग़ज़ब और  रोचक तथ्य

1. Royal Enfield ने हथियार बनाने वाली कंपनी के रूप में बिजनेस शुरू किया था, जो Enfield rifle के लिए प्रसिद्ध था, राॅयल एनफील्ड ने मोटरसाइकिल बनाने की शुरूआत सन् 1901 से की थी,
2. राॅयल एनफील्ड का logo एक तोप था, और इसकी टैग लाइन थी “तोप की तरह दिखने वाली, गोली की तरह चलने वाली”.

3. Royal Enfield कंपनी की हर मोटर साइकिल की तेल की टंकी चेन्नई के दो कलाकारों द्वारा हाथ से पेंट की जाती है.

4. ब्रिटेन के लिए बाइक बनाने से पहले यह कंपनी रूसी सरकार को युद्ध के लिए बाइक बनाकर देती थी.

5. यदि ब्रिटेन से लेकर भारत तक के पूरे उत्पादन को जोड़ा जाए तो royal enfield दुनिया की सबसे पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी है जो अभी भी उत्पादन कर रही है. Bullet 350 सबसे लंबे समय तक चलने वाला मोटरसाइकिल माॅडल है (1955 से लेकर अब तक).

6. आपने सबसे पहले ‘शोले’ फिल्म में side car के साथ royal enfield बाईक देखी होगी. साइड कार के साथ राॅयल एनफील्ड का प्रयोग पहले विश्व युद्ध में मशीन गन व आर्मी के लिए किया जाता था.

7. Royal Enfield भारत में पहली ऐसी कंपनी थी जिसने मोटरसाइकिल में 4 इंजन स्ट्रोक का इस्तेमाल किया.
8. 1990 में, Enfield India ने एक डीजल से चलने वाली मोटरसाइकिल निकाली थी जिसका नाम था “Taurus”. दुर्भाग्य से, यह मोटरसाइकिल कंपनी को ज्यादा सफलता नही दिला पाई. इसलिए 2002 में इसका उत्पादन बंद करना पड़ा.

9. भारत में टू-व्हीलर में रियर डिस्क ब्रेक का प्रयोग करने वाली पहली कंपनी royal enfield है

10. 1965 में भारत सरकार ने अपनी पुलिस और सेना के लिए एक अच्छी मोटरसाइकिल के लिए सोचना शुरू किया देश की सीमा में गश्त तथा अन्य कार्यों के लिए. इसके लिए बुलेट सबसे अच्छी बाइक के रूप में चुना गया था. रॉयल एनफील्ड ही एक ऐसी कंपनी है जिसकी बाइक भारतीय सेना द्वारा इस्तेमाल की जाती है.

11. रॉयल एनफील्ड भारत के साथ-साथ अमेरिका, जापान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और 45 अन्य देशों के लिए भी मोटरसाइकिलों का निर्यात करता है.

12. जितनी Harley Davidson बाइक पूरी दुनिया में बेची गई है उससे कही ज्यादा बाइक Royal enfield ने भारत में बेच दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here