होंडा ने अपनी नई बाइक X-Blade को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 78,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इसकी कीमत CB Hornet 160R की तुलना में 3,859 रुपये कम रखी गई है, जिसकी कीमत 82,359 रुपये (एक्स-शोरूम) थी. X-Blade को ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था. इसके बाद इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी.
होंडा ने X-Blade को युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसी वजह से इसे आक्रामक डिजाइन वाला बनाया गया है. कंपनी ने इसे ‘रोबो फेस’ नाम दिया है. नई X-Blade में टॉलर फ्लाई स्क्रीन, अंडरबेली काउल, चंकी ग्रैब रेल और एक रीडिजाइन किया हुआ LED टेल लैम्प दिया गया है.
इस नई मोटरसाइकल में फुल डिजिटल कंसोल दिया गया है, जोकि Hornet में भी मौजूद था, हालांकि इसमें गियर पोजिशन इंडीकेटर, सर्विस इंडीकेटर, हाजार्ड लाइट और व्हाइट बैकलाइट को भी जोड़ा गया है. इंजन की बात करें तो इसमें CB Hornet 160R की ही तरह 162.7cc एयर कूल्ड मोटर दिया गया है. हालांकि ये इंजन 8,500rpm पर 13.9hp का पावर और 6,000rpm पर 13.9Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
X-Blade में 80/110 R17 और 130/70 R17 सेक्शन टायर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और बैक में एक ड्रम यूनिट दिया गया है. ये नई बाइक ग्राहकों को मैट मार्वल ब्लू मेटालिक, पर्ल इगनियस ब्लैक, मैट फ्रोजन सिल्वर, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला जल्द आने वाले TVS Apache RTR 160, Yamaha SZ-RR और Hero Xtreme Sports से रहेगा.