Home ऑटोमोबाइल ₹3 लाख तक सस्ती हुईं इंडियन मोटरसाइकल की बाइक्स, ये हैं नई...

₹3 लाख तक सस्ती हुईं इंडियन मोटरसाइकल की बाइक्स, ये हैं नई कीमतें….

29
0
SHARE

इंडियन मोटरसाइकल ने भारत में अपने पूरे लाइन-अप की बदली हुई कीमतों की घोषणा कर दी है. इसमें सबसे जबरदस्त छूट कंपनी के सबसे किफायती मॉडल- इंडियन स्काउट सिक्सटी में दी गई है. इसमें 1.89 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं किसी सिंगल मॉडल पर सबसे ज्यादा छूट Indian Chieftain पर दी जा रही है. इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक कम कर दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले महीने सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (CBEC) की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसमें बोर्ड ने जानकारी दी थी कि 800cc से ज्यादा डिस्प्लेसमेंट वाले CBU (कम्प्लीटली बिल्ड यूनिट्स) मोटरसाइकल पर कस्टम ड्यूटी को 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही 800cc से नीचे वाले मोटरसाइकल पर कस्टम ड्यूटी को 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है.

इंडियन मोटरसाइकल लाइन-अप की कीमतें (एक्स-शोरूम, इंडिया)-

मॉडल                   पुरानी कीमत             नई कीमत                अंतर

Scout Sixty        12.89 लाख रुपये     10.99 लाख रुपये     1.89 लाख रुपये

Scout                 13.99 लाख रुपये     12.69 लाख रुपये     1.30 लाख रुपये

Scout Bobber    12.99 लाख रुपये     11.99 लाख रुपये     1.01 लाख रुपये

Dark Horse       19.99 लाख रुपये     18.81 लाख रुपये     1.19 लाख रुपये

Classic              22.99 लाख रुपये     21.29 लाख रुपये     1.71 लाख रुपये

Vintage             28.00 लाख रुपये     25.32 लाख रुपये     2.68 लाख रुपये

Springfield       34.50 लाख रुपये     33.50 लाख रुपये     1.00 लाख रुपये

Chieftain          35.00 लाख रुपये     32.01 लाख रुपये     2.99 लाख रुपये

Roadmaster      42.00 लाख रुपये     39.99 लाख रुपये     2.01 लाख रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here