शिमला। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल अब 13वीं विधानसभा के विधायकों की डिबेट और सदन की कार्यवाही में सक्रिय भागीदारी के लिए उनकी मदद भी करेंगे। विधानसभा ने लोकसभा की तर्ज पर एक अलग रेफरेंस सेक्शन बनाया है, जिसे मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी डॉ. बिंदल ने खुद सदन में दी।
उन्होंने कहा कि विधानसभा लाइब्रेरी में ये रेफरेंस सेक्शन बनाया गया है जो किसी भी विषय पर संबंधित विधायक को सामग्री उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए 24 घंटे पहले नोटिस देना होगा। इस रेफरेंस से विधायकों को डिबेट में मदद मिलेगी और सदन में होने वाली चर्चा सार्थक बनेगी। बिंदल ने कहा कि ये अभी शुरुआती प्रयास है, इसलिए किसी भी सुधार के लिए विधायक जरूर अपने सुझाव दें।