Home फैशन ब्लाउज के 10 डिज़ाइन्स, जानें कौन सा बेस्ट है आपके लिए….

ब्लाउज के 10 डिज़ाइन्स, जानें कौन सा बेस्ट है आपके लिए….

30
0
SHARE

फैशन और ट्रेंड लगातार बदलते रहते हैं जिनमें परफेक्ट स्टाइल ढूंढ़ना वाकई एक टफ टॉस्क होता है. आउटफिट का लुक तभी आता है जब आप उन्हें अपने बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें जिसमें आप अपने शोल्डर्स और कॉलर बोन्स आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं. उससे भी ज्यादा जरूरी है कि लेटेस्ट स्टाइल वाले ब्लाउज़ को आप साड़ी ही नहीं लहंगे और स्कर्ट हर किसी के साथ पेयर कर सकती है.

ब्लाउज के 10 डिज़ाइन्स, जानें कौन सा बेस्ट है आपके लिएबैकलेस ब्लाउज़
अगर आप फ्रंट से डीप नेक, अलग-अलग पैटर्न और डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ पहनने में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती तो आप बैकलेस ब्लाउज़ को करें ट्राय.डिफरेंट और स्टाइलिश कट और नेकलाइन वाले ब्लाउज़ को आप साड़ी ही नहीं लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
बॉडी टाइप- ऑवरग्लास बॉडी शेप
फैब्रिक- सिल्क और कॉटन सिल्क में आउटफिट्स के साथ ऐसे ब्लाउज़ अवॉयड करें.
इन पर नहीं जंचेंगे- शॉर्ट नेक लेडीज़ पर ये बिल्कुल भी नहीं जंचेंगे.
ब्लाउज के 10 डिज़ाइन्स, जानें कौन सा बेस्ट है आपके लिए
बोट नेक ब्लाउज़
बोट नेक ब्लाउज़ काफी सेफ होते हैं जिनमें क्लीवेज़ दिखने की परेशानी नहीं होती.हैवी एम्ब्रॉयडरी और सीक्वन से इन्हें और ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है.
बॉडी टाइप- हैवी बस्ट, चौड़े कंधे हैं तो इस तरह का ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं.
फैब्रिक्स- लाइट फैब्रिक्स जैसे सॉटिन, जॉर्जेट, सिल्क और लिनन इस तरह के ब्लाउज़ के लिए परफेक्ट रहेंगे.
इन पर नहीं जंचेंगे- अगर आपके कंधे बहुत ज्यादा स्लिम और पतले हैं तो इस तरह का ब्लाउज़ अवॉयड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here