Home स्पोर्ट्स रोहित शर्मा ने नहीं देखा आखिरी बॉल का छक्का….

रोहित शर्मा ने नहीं देखा आखिरी बॉल का छक्का….

10
0
SHARE

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने निदास ट्रॉफी जीती. बांग्लादेश के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दिनेश कार्तिक हीरो साबित हुए. सिर्फ 8 गेंद पर उन्होंने 29 रनों की तोबड़तोड़ पारी खेली. मैच की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक्सट्रा कवर पर छक्का जड़कर मैच जिताया. पांडे के आउट होते ही दिनेश कार्तिक आए और आते ही लंबे-लंबे शॉट्स लगाना शुरू कर दिया. आखिरी 2 ओवर में टीम इंडिया को 34 रन चाहिए थे.

कार्तिक आए और 19वें ओवर में 2 छक्के और 2 चौके जड़कर टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. आखिरी गेंद पर जब टीम इंडिया को 5 रन चाहिए थे. उस वक्त उन्होंने शानदार छक्का जड़ा. लेकिन क्या आपको पता है टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का छक्का देखा ही नहीं था. वो उस वक्त मैच देख ही नहीं रहे थे. इस बात का खुलासा उन्हें खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया. आइए जानते हैं आखिर उस वक्त वो कहा थे और क्या कर रहे थे.

बता दें, आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को 5 रन चाहिए थे. अगर उस वक्त चौका चला जाता तो सुपर ओवर होता. इसलिए वो ड्रेसिंग रूम में सुपर ओवर के लिए तैयार होने गए थे. उन्होंने कहा- ”मैंने आखिरी की गेंद नहीं देखी क्योंकि मैं ड्रेसिंग रूम के अंदर अपने पैड्स पहनने गया था.” उन्होंने दिनेश कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा- ”दिनेश कार्तिक ने जो किया उससे में काफी खुश हूं. उन्होंने बता दिया कि वो आखिरी वक्त में टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं. मैंने आखिरी के लिए उनको रखा था. जहां उन्होंने बखूबी अपनी भूमिका निभाई.”

कप्‍तान रोहित शर्मा (56 रन, 42 गेंद, चार चौके, तीन छक्‍के) टॉप स्‍कोरर रहे. रोहित की इस पारी के बावजूद भारतीय जीत के हीरो दिनेश कार्तिक साबित हुए. उन्‍होंने महज आठ गेंदों पर नाबाद 29 रन (दो चौके, तीन छक्‍के) जड़ते हुए भारत को लगभग असंभव मानी जाने वाली जीत तक पहुंचा दिया. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here