उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा अधिकारियों को निर्देश
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा जिले के गुढ़ में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय रीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। श्री शुक्ल ने अधिकारियों को परियोजना के शेष निर्माण कार्य आगामी जुलाई माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि यूनिट 2 एवं 3 का कार्य पूर्णता की ओर है। पावर ग्रिड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। अप्रैल 2018 से आंशिक विद्युत उत्पादन प्रस्तावित है। पावर ग्रिड को 23 मार्च को चार्ज कर दिया जायेगा। इसके बाद यह मेन सिस्टम 400/220 से जुड़ जायेगा।
परियोजना पर एक नजर : रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना को 1605.867 हेक्टेयर भूमि पर स्थापित कर 750 मेगावाट की तीन यूनिट 250-250 में विभक्त किया गया है। यह परियोजना देश की प्रथम एवं एकमात्र सौर ऊर्जा परियोजना है, जिसे विश्व बैंक से आर्थिक मदद मिली है। यह परियोजना न्यूनतम टैरिफ दर 2.97 रूपये प्रति यूनिट प्राप्त करने में अति महत्वपूर्ण साबित होगी। इसे प्रधानमंत्री नवाचार पुस्तिका में भी सम्मिलित किया गया है। रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना मॉडल को नवाचार एवं उत्कृष्टता के लिये विश्व बैंक प्रेसीडेंट अवार्ड भी दिया जा चुका है। परियोजना से उत्पादित बिजली में से 75 प्रतिशत राज्य द्वारा क्रय की जायेगी। शेष बिजली ओपन एक्सेस के माध्यम से दिल्ली मेट्रो को विक्रय की जायेगी