Home फिल्म जगत Birthday के दो दिन बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर आलिया…

Birthday के दो दिन बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर आलिया…

12
0
SHARE

आलिया भट्ट इन दिनों अयान मुखर्जी की फैंटसी, एडवेंचर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बुल्गारिया में शूटिंग कर रही हैं. आलिया भट्ट फरवरी से वहां पर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन अब खबर आई है कि आलिया भट्ट के साथ सेट पर एक हादसा हो गया है. गुरुवार को ही आलिया भट्ट ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया था. उसके दो दिन बाद ही आलिया भट्ट फिल्म के एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रही थी, और उनके साथ एक हादसा हो गया. इसमें उनका कंधा चोटिल हो गया है.

चोट कंधे पर आई है और उन्हें आर्म स्लिंग पहनने के लिए कहा गया है और इसके साथ ही आलिया को आराम करने की भी सलाह दी गई है. यह हादसा 17 मार्च को हुआ था. फिल्म का शेड्यूल बहुत टाइट है और फिल्म की शूटिंग जबरदस्त ढंग से लगातार जारी है. लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता आलिया भट्ट हैं, वे चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. उन्हें हाथ को कम से कम हिलाने के लिए कहा गया है.  फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मरिक्जे डीसूजा ने जानकारी दी है, “कंधे को और झटका न पहुंचे इस वजह से वे जल्द किसी एक्शन सीन की शूटिंग नहीं कर पाएंगी.”

अयान मुखर्जी ‘ब्रह्मास्त्र’ का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. यह पहली बार है जब अमिताभ, रणबीर और आलिया फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ का फर्स्ट पार्ट स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त, 2019 को रिलीज होगा. ‘ब्रह्मास्त्र’ के तीन पार्ट बनेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here