मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर को आज यहां हिमाचल प्रदेश कोष अधिकारी एसासिएशन ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 2,25,000 रुपये का चैक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने इस पुनीत कार्य के लिए एसोसिएशन के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि यह दुःख के समय में ज़रुरतमंदों की सहायता में मददगार साबित होगा।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त डॉ. श्रीकान्त बाल्दी, निदेशक कोष एवं लेखा डी.डी. शर्मा, अतिरिक्त निदेशक दीपक भारद्वाज, संयुक्त निदेशक अरूण ओझा, उप निदेशक युद्धवीर ठाकुर, पी.एल. शर्मा तथा एस.एस. गुलेरिया, ज़िला कोषाधिकारी इन्द्र शर्मा, राकेश धर्माणी, जगदीश शर्मा तथा आलिशा चौहान, कोषाधिकारी शीला वर्मा, शशि राणा व शशि जोशी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोष, लेखा व लाटरिज़ विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘एचपी ट्रेज़री रूलस एण्ड डिटेल्ड ट्रेज़री प्रोसिजर्स’ का विमोचन भी किया।