दरअसल, नायडू TDP के 37वें स्थापना दिवस पर सूबे के गुंटूर में एक सभा में बोल रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य विभाजन के समय केंद्र ने विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का वादा किया था। नायडू ने सरकार से आंध्र के प्रति अपना वादा पूरा करने की अपील की।
नायडू ने कहा, ‘विभाजन के समय से आंध्र राजस्व की कमी से जूझ रहा है, लेकिन अभी तक यह कमी पूरी नहीं की गई है।’ उन्होंने कहा ‘मैं केंद्र सरकार से बस एक ही मांग करता हूं कि संसद और पुनर्गठन अधिनियम में किए गए सारे वादे पूरे किए जाएं। यह हमारा अधिकार है।’ जनसभा में अपील करते हुए नायडू ने आंध्र के निवासियों से इस मुद्दे पर एक रहने और राज्य सरकार के समर्थन की बात कही। उन्होंने कहा, ‘इस मुद्दे का समर्थन नहीं करने वाले राज्य के प्रति गद्दार होंगे। कुछ शक्तियां अशांति और हिंसा फैला रहे हैं, लेकिन वे शांतिपूर्ण विरोध करते रहेंगे।’
नायडू ने विशेष दर्जे के संबंध में केंद्र सरकार पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी कहती है कि विशेष दर्जा का प्रावधान खत्म कर दिया गया है, लेकिन अभी भी इसका लाभ पूर्वोत्तर राज्यों को मिल रहा है।’ नायडू ने सवालिया लहजे में कहा कि हमें विशेष दर्जा क्यों नहीं मिल सकता। यह हमारा अधिकार है, लेकिन केंद्र सरकार झूठ फैला रही है। नायडू ने राज्य के विपक्षी दलों YSR कांग्रेस और जन संघ पर भी हमला बोला और कहा ‘दोनों दल बीजेपी की हां में हां मिला रहे हैं।’ नायडू ने कहा ‘YSR कांग्रेस अपराधियों की पार्टी है, जबकि पवन कल्याण की पार्टी सपना देखने वालों की। अब दोनों दल भाजपा के साथ मिल गए हैं।’
तमिलनाडु का हवाला देते हुए नायडू ने कहा ‘हमने देखा कि बीजेपी ने वहां कैसी गंदी राजनीति खेली, लेकिन आंध्र के साथ ऐसा नहीं होगा। किसी भी षड्यंत्र से TDP को खत्म नहीं किया जा सकता।’ नायडू ने पार्टी सदस्यों को फाइबर ग्रिड स्थापित कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसंपर्क करने की अपील की।
नायडू ने कहा, आंध्र के विकास के लिए बीजेपी के साथ गठबंधन किया गया था, न कि किसी राजनीतिक फायदे के लिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन ना होने की स्थिति में TDP 15 सीटें और जीत सकती थी।पार्टी के 37वें स्थापना दिवस पर उन्होंने TDP को गरीबों और वंचितों की पार्टी करार दिया। उन्होंने दावा किया कि वे गरीबी हटाने, आर्थिक विषमता खत्म करने और प्रति परिवार कम से कम 10 हजार की आय सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रही है।
नायडू ने आंध्र प्रदेश में संचालित पेंशन स्कीम, शादी में उपहार, गरीब छात्रों को आर्थिक मदद जैसी जनहित योजनाओं का भी जिक्र किया।’ उन्होंने कहा, ‘सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर हमें 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की।’
केंद्र सरकार की स्वच्छ भारत योजना का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, ‘हम तकनीक की मदद से गांवों और सुदूर इलाकों में आधारभूत संरचना विकसित कर इस योजना में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।’ उन्होंने कहा ‘हमने असंभव लगने वाले प्रोजेक्ट्स भी पूरे किए हैं।’
TDP की कार्यशैली पर बोलते हुए नायडू ने कहा, ‘कई नेताओं के धोखे और पार्टी छोड़ने के बावजूद TDP कड़ी मेहनत कर रही है। हमारे कैडर साथ बने हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘दल के सभी सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं और पूरे तेलंगाना में पार्टी और उभर कर सामने आएगी।’