Home राष्ट्रीय कर्नाटक में गरजे शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी...

कर्नाटक में गरजे शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार तय है….

11
0
SHARE
शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार तय है। आपको बता दें कि दो दिन पहले अमित शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार देश की सबसे करप्ट सरकार है। हालांकि, उनकी जुबान से सिद्धारमैया की जगह येदियुरप्पा निकल गया। इसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी ने कहना शुरू कर दिया कि शाह हकीकत बोल गए। तब शाह के बगल में येदियुरप्पा भी बैठे हुए थे।
भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि सीएम सिद्धारमैया की शह पर यहां भाजपा और आरएसएस के 24 कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है। पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। हत्यारे घूम रहे हैं। ऐसा लगता है कि सिद्धारमैया सरकार का अंत आ गया है। एक बार भाजपा सत्ता में आएगी, तो हम सबको न्याय दिलाएंगे।

इससे पहले अमित शाह मैसूर के राजशाही परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here