अरूण यादव ने कहा कि पिछले 14 सालों से भाजपा की सरकार है। किसानों को पर्याप्त पानी, बिजली, गुणवत्ता वाले खाद-बीज नहीं मिल पा रहे हैं। सरकार और भाजपा नेताओं के संरक्षण में नकली खाद-बीज का धंधा करने वाले मुनाफाखोरों ने उनका शोषण किया है। खाद के नाम पर दी जाने वाली सब्सिडी का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। फसल बीमा योजना के नाम पर भी हर साल किसानों को छला गया।
अरूण यादव, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान से जानना चाहते हैं कि यदि सरकार और भाजपा किसानों के प्रति इतनी हम दर्द हैं, तो उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी सरकार ने किसानों की कर्ज माफी और प्राकृतिक आपदा को लेकर धरातल पर अब तक क्या किया है? मोदी सरकार द्वारा किसानों को बोनस बंद कर दिए जाने के बाद भी आज तक खामोश क्यों बैठी है।