एक बार रामपाल यादव भागते भागते आया और अपने दोस्त से कमरे में घुसते ही पूछा : सेंचुरी पूरी हुई की नहीं ?
वह लड़का अपने काम में व्यस्त था उसी अंदाज में बोला : 20 – 30 बाकि हैं अभी !
पहला रामपाल यादव जोर जोर से रोने लगा और चिल्ला के कहने लगा : ऐसा नहीं हो सकता अगर ऐसा हो गया तो मै बर्बाद हो जाऊंगा…..!
दोस्त : वह कैसे ?
रामपाल यादव : अबे शर्त लगी है और अगर आज सचिन की सेंचुरी नहीं गयी तो मै लूट जाऊंगा तेरा मेरा दोनों का लैपटॉप दांव मे लगा है.
दोस्त गुस्से से उसको लात मारते हुये : साले चुप हो जा और मेरा लैपटॉप लेके आ मैंने तो प्याज के बारे मे बोला था.