Home फैशन गर्ल्स के लिए खास मेकअप टिप्स….

गर्ल्स के लिए खास मेकअप टिप्स….

15
0
SHARE

किसी भी लड़की के लिए उसके कॉलेज के दिन गोल्डन डेज ऑफ़ लाइफ होते है. जब गर्ल्स कॉलेज जाती हैं तो वो हमेशा ही सबसे सुन्दर और फ्लॉलेस फेस चाहती है. आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ सिंपल टिप्स जिन्हे आप अपनाकर जल्द ही कॉलेज के लिए परफेक्ट लुक पा सकती है-

मॉइस्चराइजर- सबसे पहले आप अपनी स्किन पर एक अच्छी ब्रांड का मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन अप्लाई करे. ये आपकी स्किन को हार्मफुल और uv सन रेज़ से प्रोटेक्ट करता है. साथ ही आपकी स्किन को नम रखता है.

मिनरल फाउंडेशन- इसके बाद आप अपनी स्किन पर मिनरल फाउंडेशन लगाए. ये आपकी स्किन को एक नैचुरली तरीके से ग्लो देगा. और इससे स्किन डैमेज भी नहीं होती है.

कंसीलर: कंसीलर उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जिनके फेस पर डार्क स्पॉट और आँखो के नीचे डार्क सर्कल है. ये आपके अनचाहे स्पॉट्स को कवर करने में हेल्प करेगा और आपको एक परफेक्ट लुक देगा

ब्लश- इसके ऊपर आप अपने गालों पर ब्लश की मदद से एक रोज़ी लुक पा सकती है. इस बात का ध्यान रखे के ब्लश आपके स्किन काम्प्लेक्स से मिलता-जुलता हो. ये आपके फेस को फ्रेशनेस देता है.

ऑय शैडो और ऑय लाइनर- आप अपनी आँखो पर नेचुरल ऑय शैडो शेड्स उपयोग कर के और ज्यादा खूबसूरत लग सकती है. ऑय लाइनर आपकी आँखो को एक अलग लुक देंगा.

लिप ग्लॉस- अपने लिप्स की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप लिप ग्लॉस एप्लाय कर सकती है. आप अपनी पसंद से कलर चुन सकती है जो आपकी ड्रेस के साथ मैच करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here