Home ऑटोमोबाइल स्कोमादी का नया स्कूटर्स भारत में लॉन्च..

स्कोमादी का नया स्कूटर्स भारत में लॉन्च..

12
0
SHARE

ऑटो सेक्टर में रोज नए वाहन आ रहे है. इस क्रम में ब्रिटिश बीस्पोक स्कूटर निर्माता कंपनी स्कोमादी (Scomadi) भारतीय बाजार में अपने स्कूटर्स लॉन्च करने की योजना बना रही है.इस कंपनी ने 2009 में बड़े पैमाने पर उत्पादन टूरिज्मो लेग्गेरा 250 से साथ किया था इस वक्त यह कंपनी TL200, TL200i, TL50, TL125 और TT125 का उत्पादन कर रही है भारत में यह कंपनी जल्द आने वाली है और यह पूणे बेस्ड AJ डिस्टीब्यूटर्स के साथ मिलकर अपने स्कूटर्स की बिक्री करेगी

स्कोमादी भारत में TT125 को थाईलैंड से इंपोर्ट करके बेचेगी  इस स्कूटर का डिजाइन पूराने लेम्ब्रेटा स्कूटर्स जैसा ही मॉडर्न लुक के साथ LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ फुली डिजिटल -इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है स्कूटर में 12 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ पिरेली के ट्यूबलेस टायर लगाए जाएंगे स्कूटर का वजन 100 Kg है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है

TT125 में अप्रिलिया वाला 125cc का इंजन दिया जाएगा यह इंजन इटली से लाकर थाईलैंड में बनाए जा रहे TT125 में असेंबल किया जाएगा  हालांकि, यह इंजन अप्रिलिया 125 जैसा नहीं होगा, इसके डायमेंशन और स्ट्रॉक्स अलग होंगे

इसमें 125cc यूनिट दी जाएगी जो एयर-कूल्ड इंजन के साथ डेल्फी फ्यूल इंजेक्शन से लैस होगी  यह इंजन 7300rpm पर 11bhp की पावर जनरेट करेगा
कंपनी के मुताबिक इसमें अपग्रेडेड एग्जॉस्ट सिस्टम का विकल्प भी दिया जाएगा जो 15bhp की पावर जनरेट करेगा -इसके अलावा इसमें ब्रेकिंग के तौर पर निसिन वाली फ्रंट में 220 mm डिस्क और रियर में डुअल चैनल ABS फीचर दिया जाएगा स्कोमादी TT 125 की अनुमानित कीमत 1.98 लाख रुपये (एक्सशोरूम, पूणे) हो सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here