मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर में जन्मोत्सव पर नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी है। श्री चौहान ने कहा कि संविधान शिल्पी बाबा साहब के आदर्शों पर चलते हुए राज्य सरकार समरसता पर आधारित समाज निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब का मूलमंत्र था शिक्षित बनो, संगठित रहो और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के निवासियों को इस बात पर गर्व है कि बाबा साहब की जन्मस्थली महू मध्यप्रदेश में है