Home हिमाचल प्रदेश स्कूल गाडिय़ों पर DC- SDM रखेंगे नजर…

स्कूल गाडिय़ों पर DC- SDM रखेंगे नजर…

29
0
SHARE

शिमला नूरपुर स्कूल बस हादसे जैसी वारदात दोबारा न हो, इसके लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस की निगरानी का जिम्मा अब DC और SDM को दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन की ओर से जारी अधिसूचना के तहत अब सरकार ने जिला और उपमंडल स्तर की मानीटरिंग कमेटियां बनाई हैं। जिला स्तरीय कमेटी में डीसी अध्यक्ष और सचिव एसटीए सदस्य सचिव होंगे।

SP, उपनिदेशक उच्च शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा, डीएम या आरएम HRTC इसके सदस्य बनाए गए हैं। दूसरी ओर उपमंडल स्तरीय कमेटी में एसडीएम अध्यक्ष और एआरटीओ या अधीक्षक सदस्य सचिव होंगे। जबकि डीएसपी, डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन का प्रतिनिधि, बीईईओ और आरएम का प्रतिनिधि सदस्य होंगे। ये कमेटियां हर तीसरे महीने बैठक कर समीक्षा करेंगी कि स्कूली बच्चों के लिए चल रही बसों या टैक्सियों का परिचालन जारी गाइडलाइंस के अनुसार हो रहा है या नहीं।

निदेशक परिवहन ने कैबिनेट द्वारा मंजूर किये गए स्कूली बसों एवं टैक्सियों की गाइडलाइंस पर आम लोगों से एक मई तक सुझाव मांगे हैं। ये गाइडलाइंस अब हिमाचल सरकार, परिवहन विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइटों पर भी उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here