ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत बहडाला निवासी एक दंपती को शातिर गिरोह ने बैंक का अधिकारी होने का हवाला देते हुए ठगी का शिकार बना डाला। पुलिस ने अज्ञात शातिरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक सुभाष चंद निवासी बहडाला को 13 अप्रैल को फोन आया, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को बैंक अधिकारी बताया। एटीएम अपडेट करने का झांसा देते हुए उससे एटीएम के सारे कोड जान लिए और उसके खाते से 56 हजार रुपये निकलवा लिए। रकम निकलने के बाद जैसे ही उसके मोबाइल पर संदेश आया तो उसके होश उड़ गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि गत दिवस भी धमांदरी निवासी एक व्यक्ति का एटीएम पिन जानकर उसके खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं।