मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से गेल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री बी.सी. त्रिपाठी ने आज मुख्यमंत्री निवास में सौजन्य भेंट की। श्री त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में कंपनी की प्रचलित गतिविधियों और प्रगतिरत परियोजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्रीमती नीलम शमी राव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क श्री पी. नरहरि, एक्ज्यूक्टिव डायरेक्टर गेल सर्वश्री ए.के. जना, एस.एम. सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे