Home ऑटोमोबाइल पियाजियो एक नया स्कूटर लिबर्टी…

पियाजियो एक नया स्कूटर लिबर्टी…

11
0
SHARE

ऑटो सेक्टर की खबरों के अनुसार भारतीय बाइक में बाजार 125cc स्कूटर सेगमेंट में पियाजियो का एक नया स्कूटर लिबर्टी इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकता है जो स्कूटर लवर्स के लिए खुश खबरी.

यह एक बेहद स्टाइलिश स्कूटर होगा और इसमें कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं
इसमें 125cc का इंजन लगा होगा जोकि 10hp की पावर और 11Nm का टॉर्क देगा
सेफ्टी के लिए इसमें सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है
एंटी थीफ सिस्टम, इलेक्टिक अलार्म जैसे एडवांस्ड फीचर्स इसमें मिल सकते हैं 125cc सेगमेंट में इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है और इसका लुक्स भी काफी प्रीमियम होगा

इसका मुकाबला होंडा ग्रेजिया से होगा जो बेहद स्पोर्टी है, यूथ को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया है,- दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 57,897 रुपये रखी गई है। इसमें 125cc का इंजन लगा है जोकि होंडा एक्टिवा 125 से लिया गया है.ऑटो सेक्टर में आ रहे रोज नए नए मॉडल के बीच पियाजियो एक नया स्कूटर लिबर्टी से कंपनी को काफी उम्मीदे है क्योकि अगर -इस स्कूटर ने भारतीय बाजार को रिझा लिया तो ये कंपनी के लिए नए आयाम रचने का मौका भी होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here