जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के बागी रुख के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. हमने जो भी फैसला लिया है पूरी पार्टी से विचार विमर्श करने के बाद ही लिया है. हालांकि शरद यादव पर पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.
इसके अलावा नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात को औपचारिक बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त में विकास के मुद्दों पर फिर मुलाकात होगी. आज (शुक्रवार) को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हुई. इस दौरान बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे.