Home ऑटोमोबाइल हुंडई लाई अपडेट आई20 एक्टिव…

हुंडई लाई अपडेट आई20 एक्टिव…

18
0
SHARE

हुंडई ने अपनी लोकप्रिय क्रॉस हैचबैक आई20 एक्टिव को अपडेट किया है। अपडेट आई20 को नए ड्यूल-टोन कलर शेड और नए फीचर से लैस किया गया है। के अनुसार, इसका मुकाबला होंडा डब्ल्यूआर-वी, फिएट अवेंच्यूरा और टाटा नेक्सन से होगा।

आई20 एक्टिव के टॉप वेरिएंट को नए ड्यूल-टोन कलर (मेरिना ब्लू-पोलर व्हाइट) में पेश किया गया है।इस में नया बूट लिड, एक्टिव बैजिंग के साथ दिया गया है।
हुंडई का नया 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, आर्कमी साउंड सिस्टम और एंड्रॉयड बेस रीमोट के साथ दिया गया है।एलीट आई20 की तरह इस में भी नया रियर आर्मरेस्ट, कप होल्डर्स के साथ दिया गया है।केबिन में एक्सटीरियर से मिलते-जुलते हाइलाइटर और अपहोल्स्ट्री दी गई है।टॉप वेरिएंट एसएक्स में चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।बाकी सभी फीचर पुराने मॉडल से मिलते-जुलते हैं।

इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस में मौजूदा मॉडल वाले 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और डीज़ल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here