Home क्लिक डिफरेंट छिपकर अंडे दे रहा था कोबरा….

छिपकर अंडे दे रहा था कोबरा….

20
0
SHARE

उड़िसा के भुवनेश्वर में एक कोबरा ने 23 अंडे दिए. 27 अप्रैल को एक स्नेक कैचर ने इस जहरीले सांप को पकड़ा. राज्य स्नेक हेल्पलाइन ने कोबरा को अंडे देते हुए शूट किया. रेस्क्यू ने देखा तो कि कोबरा ने बैग में ही तीन अंडे दे दिए हैं. जिसके बाद उसने उड़िसा स्नेक हेल्पलाइन पर कॉल किया. संस्था के जनरल सेकेट्री सुभेंदु मलिक ने स्नेक कैचर को कोबरा को रिलीज करने से मना कर दिया और स्नेक हेल्पलाइन में बुलवाया. ताकी वो अच्छे से अंडे दे पाए.

मलिक ने बताया कि उन्होंने अंडों को सुरक्षित रखने के लिए एक प्लास्टिक बॉक्स लिया और रद्दी पेपर लिए. जब तक स्नेक कैचर उसे संस्था ले आता तो कोबरा 8 अंडे दे चुका था. कोबरा ने कुल 23 अंडे दिए. उन्होंने पूरी रिकॉर्डिंग की. जिसके बाद उन्होंने कोबरा को जंगल में छोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here