Home हिमाचल प्रदेश HP Board 10th Result 2018, 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, प्रितांजली अनविक्षा...

HP Board 10th Result 2018, 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी, प्रितांजली अनविक्षा बनीं टॉपर…

13
0
SHARE

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। छात्र HP Board की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 109782 छात्र उपस्थित हुए थे। जिनमें से 68946 परीक्षार्थी पास हुए और 15241 परीक्षार्थी का कंपार्टमेंट आया है। परीक्षा परिणाम 63.39 फीसदी रहा है। इसके साथ ही अब घर बैठे एक क्लिक में आपके पास रिजल्ट पहुंचेगा।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा में मंडी जिले की दो बेटियों ने संयुक्त रूप से प्रदेश भर में टॉप किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग (मंडी) की प्रितांजली सेन और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल चुराग (मंडी) की अनविक्षा ने प्रथम स्थान हासिल किया। दोनों छात्राओं ने कुल 700 में से 690 (98.57 फीसदी) अंक प्राप्त किए हैं। दूसरे स्थान पर 98.43% अंकों के साथ द न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंसेस छत्तरी कांगड़ा की छात्रा सोनम और शिमला सन शाइन पब्लिक स्कूल पदम नगर रामपुर बुशहर के राहुल कुमार रहे। दोनों ने 689 अंक हासिल किए।

टॉप-10 मेरिट सूची में पहले तीन स्थानों पर बेटियों ने बाजी मारी। टॉप-3 में आए कुल आठ विद्यार्थियों में से सात छात्राएं हैं। परीक्षा परिणाम 63.39 फीसदी रहा, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 4 फीसदी कम है।वीरवार को घोषित हुए दसवीं परीक्षा परिणाम में दूसरे स्थान पर रहीं द न्यू ईरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतड़ी (कांगड़ा) की सोनम और सनशाइन पब्लिक स्कूल पदमनगर रामपुर बुशहर (शिमला) के राहुल कुमार ने 700 में से 689 (98.43 फीसदी) अंक हासिल किए। हिम सर्वोदया स्कूल घुमारवीं (बिलासपुर) की निहारिका शर्मा, रावमापा बगधार (चंबा) की वंशिता, आराधना पब्लिक स्कूल रोहड़ू की श्रेया सहजेता और कॅरिअर एकेडमी स्कूल नाहन की रिधिमा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। इन्होंने 700 में से 688 (98.29 फीसदी) अंक लिए।

मार्च में 10वीं की परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं इस साल 6 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च हुई थी। बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शंकर ने कहा कि दसवीं परीक्षा में जो परीक्षार्थी पूर्नर्मूल्याकंन/पुर्न निरीक्षण करवाना चाहते हैं वह 18 मई तक प्रवेश पत्र और फीस संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑनलाइन बोर्ड को भेज सकते हैं। मैट्रिक की टॉप-10 सूची में कुल 58 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज करवाया। स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 109678 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इनमें 68946 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 15214 की कंपार्टमेंट आई। शिक्षा बोर्ड जून में कंपार्टमेंट की परीक्षा लेगा।

बोर्ड अध्यक्ष राजीव शंकर ने बताया कि उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए 400 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए 300 रुपये शुल्क के साथ विद्यार्थी 18 मई तक संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल कुल 56637 छात्र और 52127 छात्राओं ने भाग लिया। सामान्य श्रेणी में 52064 उम्मीदवार, एससी श्रेणी से 32326, एसटी से 6782 और ओबीसी श्रेणी से 17592 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 914 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 24420 उम्मीदवार फेल हुए हैं। जबकि 15214 उम्मीदवार के कंपार्टमेंट आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here