Home फिल्म जगत सोनम कपूर के दूल्हे के कॉस्ट्यूम को ये करेंगे डिजाइन..

सोनम कपूर के दूल्हे के कॉस्ट्यूम को ये करेंगे डिजाइन..

12
0
SHARE

एक्ट्रेस सोनम कपूर की शादी जल्द होने जा रही है और उनके दूल्हे आनंद आहूजा के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने की जिम्मेदारी डिजाइनर राघवेंद्र राठौर ने संभाल ली है. राघवेंद्र ही आनंद आहूजा और उनके परिवार के बाकी पुरुषों के शादी के परिधान डिजाइन करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कपूर्स और आहूजाज ने मिलकर तय किया है कि शादी के लिए दूल्हे और परिवार के बाकी पुरुषों के कपड़े राघवेंद्र के क्लासिक मेन्स बेसपोक ब्रांड ही करेगा. शादी अगले सप्ताह 8 मई को होने जा रही है. सोनम कपूर दिल्ली के कारोबारी आनंद से मुंबई में शादी करेंगी.

यह पहला मौका नहीं है, जब डिजाइनर राघवेंद्र परिवार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म ‘खूबसूरत’ में अभिनेता फवाद खान के कॉस्ट्यूम भी डिजाइन किए थे. वहीं सोनम कपूर की बात की जाए तो वह एकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो इंडियन ही नहीं इंटरनेशनल रैंप पर भी भारत का नाम रौशन कर चुकी हैं. राल्फ एंड रूसो (Ralph & Russo) हो या डियोर (DIOR) शायद ही ऐसा कोई इंटरनेशनल ब्रैंड हो जिसके कपड़े सोनम कपूर ने ना पहने हो. लेकिन बात जब पार्टी और शादी में पहने जाने वाले भारी-भरकम इंडियन वियर की हो तो सोनम हर बार डिज़ाइनर अनामिका खन्ना के ही आउटफिट्स में नज़र आई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here